Tata Motors ने वाहनों की कीमत 0.9 फीसदी बढ़ाई, नई दरें आज से लागू

News Aroma Media
2 Min Read

नई दिल्ली: मारुति सुजुकी के बाद अब टाटा मोटर्स ने अपनी गाड़ियों के दाम 0.9 फीसदी तक बढ़ा दिए हैं, जो 19 जनवरी, 2022 से प्रभावी होंगे।

किस यात्री वाहन के दाम कितने बढ़ेंगे, यह वेरिएंट और मॉडल पर निर्भर करेगा।

टाटा मोटर्स ने मंगलवार को जारी एक बयान में कहा कि 18 जनवरी, 2022 को या उससे पहले बुक की गई टाटा मोटर्स की कारों पर इस इजाफे का कोई असर नहीं पड़ेगा।

इसके अलावा कंपनी ने ग्राहकों के फीडबैक के जवाब में अपने विशिष्ट वेरिएंट पर 10 हजार रुपये तक की कटौती भी की है।

कंपनी ने जारी बयान में कहा कि बढ़ी हुई लागत का कुछ बोझ न्यूनतम मूल्य वृद्धि के माध्यम से ग्राहकों पर डालने के लिए मजबूर किया है।

- Advertisement -
sikkim-ad

उल्लेखनीय है कि इससे मारुति सुजुकी इंडिया इंडिया ने भी 15 जनवरी को अपने विभिन्न मॉडलों की कीमत 4.3 फीसदी तक बढ़ाने का ऐलान किया था।

कंपनी ने कहा था कि उत्पादन लागत में हुई वृद्धि के बोझ को आंशिक रूप से कम करने के लिए उसे यह कदम उठाना पड़ा है, जो 15 जनवरी से ही लागू हो गई है।

मारुति ने अपने विभिन्न मॉडलों की कीमतों में 0.1 से 4.3 प्रतिशत तक की वृद्धि की है।

Share This Article