Pee Stain Denim Jeans: आजकल कुछ भी अट-पटी या उल्टी-सीधी चीजों को पहनने का भी एक ट्रेंड (Trend) बन चुका है। कई सारी ऐसी Fashionable चीजें आपको पसंद नहीं आतीं होंगी लेकिन वो भी फ़ैशन (Fashion) का हिस्सा होती हैं।
आज हम आपको लेटेस्ट फैशन से जुड़े एक ऐसे जींस (Jeans) के बारे में बताने जा रहे हैं जिसे सुनकर आप हैरान रह जाएंगे।
दरअसल इन दोनों एक ऐसी Jeans Fashion का हिस्सा बन चुकी है जिसमें पेशाब के दाग (Pee stain) का डिजाइन है। शायद आपको ये पढ़कर थोड़ा अजीब लगे और आप सोचें कि आख़िर इस जींस को ख़रीदेगा कौन?
लेकिन आप यदि इसे ख़रीदने का सोचें भी तो शायद इसके दाम सुनकर एक कदम पीछे हटा लें। दरअसल इस Jeans की क़ीमत 50 हजार रुपये है। इस जींस को देखकर लगता है जैसे पहनने वाले व्यक्ति ने पैंट में ही पेशाब कर दी हो।
इस कंपनी का है यह डेनिम पैंट
फेमस जींस कंपनी जॉर्डनलुका (Jordanaluka) ने ये नया डेनिम पैंट (Denim Pant) पेश किया है। इस पैंट के आगे कि ओर एक दाग़ है, जिसे देखने पर ऐसा लग रहा है कि पहनने वाले व्यक्ति ने पैंट में ही पेशाब कर दी हो।
इस जींस के दाग के साथ इसके दाम सुनकर भी लोगों को हैरानी हो रही है। बता दें कि ये Jeans British-Italy Menswear Brand की है, जो ऑनलाइन भी उपलब्ध है। इसकी कीमत $811 (लगभग ₹ 67,600) है, वहीं इसी जींस का हल्का वॉश $608 (लगभग ₹ 50,000) में बेचा जा रहा है।
सोशल मीडिया पर वायरल हुई जींस
फैशन की दुनिया में इस तरह की अजीब चीजें पहनने वालों को वैसे तो कमी नहीं है, लेकिन इस जींस के Social Media पर वायरल होने के बाद कई लोगों द्वारा इसपर सवाल भी उठाए जा रहे हैं।
एक व्यक्ति ने Social Media पर लिखा कि आख़िर वो कौन शख़्स है जो पेशाब के दाग लगी जींस पहनना चाहता है। वहीं कुछ लोगों का कहना है कि फ़ैशन के लिए लोग कहां तक जा रहे हैं। इस तरह कई लोग इस जींस की आलोचना कर रहे हैं।