जल्द लॉन्च होगी हीरो वीडा की नई इलेक्ट्रिक स्कूटर

News Aroma Media
3 Min Read

New Hero Vida Launch: Hero मोटोकॉर्प ने बड़े जोर-शोर से वीडा ब्रैंड (Vida Brand) का अपना पहला इलेक्ट्रिक स्कूटर वीडा वी1 (Electric Scooter Vida V1) लॉन्च किया, जो लुक और फीचर्स में अच्छा है।

जल्द लॉन्च होगी हीरो वीडा की नई इलेक्ट्रिक स्कूटर-Hero Vida's new electric scooter will be launched soon

ग्राहकों का नहीं मिला मनचाहा रिस्पॉन्स

Vida V1 को ग्राहकों का मनचाहा रिस्पॉन्स (Desired Response) नहीं मिला। अब आलम है कि यह ओला इलेक्ट्रिक, ऐथर एनर्जी और टीवीएस (Ola Electric, Ather Energy and TVS) के साथ ही Okinawa और Ampere जैसी कंपनियों के सामने बिल्कुल नहीं टिक रही।

हाल ही में Vida V1 सीरीज स्कूटर्स की कीमत (Vida V1 Series Scooters Price) में काफी कमी भी हुई, लेकिन इसका कोई फायदा नहीं हो रहा।

जल्द लॉन्च होगी हीरो वीडा की नई इलेक्ट्रिक स्कूटर-Hero Vida's new electric scooter will be launched soon

- Advertisement -
sikkim-ad

2024 तक डीलरशिप नेटवर्क 100 नए शहरों में

हाल ही में कंपनी ने अपनी ब्रैंड विस्तार योजना (Brand Extension Plan) का खुलासा किया, जिसमें कहा गया कि आने वाले समय में डीलरशिप नेटवर्क बढ़ाने के साथ ही Indian Market के लिए नए प्रोडक्ट्स की पूरी सीरीज लाई जाएगी।

Hero MotoCorp का पहला कदम साल 2024 तक वीडा ब्रैंड के Dealership  नेटवर्क को 100 नए शहरों तक बढ़ाना है। इससे कंपनी के इलेक्ट्रिक स्कूटर की पहुंच बढ़ेगी। कंपनी वीडा पोर्टफोलियो (Vida Portfolio) में कई तरह के नए प्रोडक्ट शामिल करेगी।

जल्द लॉन्च होगी हीरो वीडा की नई इलेक्ट्रिक स्कूटर-Hero Vida's new electric scooter will be launched soon

Vida वी1 बाकि इलेक्ट्रिक स्कूटर के सामने फीका

इलेक्ट्रिक स्कूटर सेगमेंट में ओला इलेक्ट्रिक (Ola Electric) समेत कई और कंपनियां काफी अच्छे ढंग से काम कर रही है, ऐसे में Hero MotoCorp भी अब इस रेस का हिस्सा बनने और वीडा इलेक्ट्रिक स्कूटर (Vida Electric Scooter) को देशभर में पहुचांने की कोशिश में जोर-शोर से लग रही है।

जल्द लॉन्च होगी हीरो वीडा की नई इलेक्ट्रिक स्कूटर-Hero Vida's new electric scooter will be launched soon

ग्राहकों के पास किफायती ऑप्शन

फिलहाल आपको बता दें कि वीडा ब्रैंड (Vida Brand) के सभी आगामी इलेक्ट्रिक स्कूटर मौजूदा इलेक्ट्रिक V1 प्लैटफॉर्म पर बेस्ड होंगे। अगले साल मई-जून तक Vida का नया इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च कर दिया जाएगा।

Vida का आगामी इलेक्ट्रिक स्कूटर लुक और फीचर्स (Electric Scooter Look and Features) में तो अच्छा हो सकता है, लेकिन इसकी कीमत को किफायती रखने पर कंपनी पर विचार कर सकती है और इसकी रेंज का भी खास खयाल रखा जा सकता है।

मौजूदा समय में Vida V1 Pro इलेक्ट्रिक स्कूटर की Ex Showroom Price 1.26 लाख रुपये से शुरू होती है। इसमें 3.94 किलोवॉट का बैटरी पैक मिलता है, जिसकी सिंगल चार्ज (Single Charge) पर रेंज 110 किलोमीटर तक की है।

Echo, Ride और Sport जैसे 3 राइडिंग मोड के साथ आए इस इलेक्ट्रिक स्कूटर (Electric Scooter) में स्मार्टफोन कनेक्टिविटी समेत काफी सारी आकर्षक खूबियां मिलती हैं।

जल्द लॉन्च होगी हीरो वीडा की नई इलेक्ट्रिक स्कूटर-Hero Vida's new electric scooter will be launched soon

अगले साल आयेगा नया वेरिएंट

अब कंपनी अगले साल एक और नया Electric Scooter लाने वाली है, जो की V1 रेंज का नया वेरिएंट होगा।

Share This Article