आपके लिए इंडियन मार्केट में सस्ते में आ गई नई हिमालयन 450 बाइक, जानिए प्राइस…

भारत के मुकाबले दूसरे बाजारों में यह बाइक काफी महंगी मिलेगी। भारत में नई हिमालयन 450 की कीमत 2.69 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है, जबकि इटली और फ्रांस में इसकी कीमत तकरीबन 5900 यूरो यानी 5.30 लाख रुपये है

News Aroma Media
3 Min Read

New Himalayan 450 : महंगी बाइक बनाने वाली कंपनी Royal Enfield  की बाइक नई हिमालयन(New Himalayan 450) 450  UK , फ्रांस और इटली जैसे इंटरनेशनल मार्केट में भी उपलब्ध होगी।

भारत के मुकाबले दूसरे बाजारों में यह बाइक काफी महंगी मिलेगी। भारत में नई हिमालयन 450 की कीमत 2.69 लाख रुपये (Ex-showroom) है, जबकि इटली और फ्रांस में इसकी कीमत तकरीबन 5900 यूरो यानी 5.30 लाख रुपये है।

आपके लिए इंडियन मार्केट में सस्ते में आ गई नई हिमालयन 450 बाइक, जानिए प्राइस… - New Himalayan 450 bike has arrived cheaply in the Indian market for you, know the price…

वहीं, UK में इस बाइक की कीमत 5750 पौंड है जो करीब 6 लाख रुपये के बराबर है। नई रॉयल एनफील्ड हिमालयन (New Royal Enfield Himalayan) अपने पिछले मॉडल की तुलना में महंगी है।

Himalayan 411 की कीमत 2.15 लाख रुपये से 2.30 लाख रुपये के बीच थी। इस लिहाज से देखा जाए तो नई हिमालयन 54,000 रुपये महंगी है। कंपनी ने बाइक में अपडेट को देखते हुए कीमतों में इजाफा किया है।

- Advertisement -
sikkim-ad

नई Himalayan पूरी तरह अपने पुराने मॉडल से अलग है। इसमें नया डिजाइन, नया इंजन और कई सारे नए और एडवांस फीचर्स शामिल किए गए हैं। रॉयल एनफील्ड ने Himalayan में बिलकुल नया 452cc क्षमता का सिंगल सिलेंडर, लिक्विड-कूल्ड इंजन दिया है, जो लगभग 40 BHP का पॉवर और 40 NM का पीक टॉर्क जनरेट करता है।

आपके लिए इंडियन मार्केट में सस्ते में आ गई नई हिमालयन 450 बाइक, जानिए प्राइस… - New Himalayan 450 bike has arrived cheaply in the Indian market for you, know the price…

सीट के डिजाइन में भी बदलाव

पुरानी हिमालयन का 411CC इंजन महज 24.3 BHP का पॉवर जनरेट करता था। पुरानी हिमालयन में 5-स्पीड गियरबॉक्स मिलता था, लेकिन नए हिमालयन में 6-स्पीड गियरबॉक्स के साथ असिस्ट और स्लिपर क्लच फंक्शन (Assist and Slipper Clutch Function) भी दिया गया है।

New Himalayan Round आकर के फ्यूल टैंक के साथ आती है। पिछले मॉडल में फ्यूल टैंक रेक्टैंग्युलर (Fuel Tank Rectangular) आकार में था। टैंक का आकार बदलने से इसकी क्षमता भी बढ़ गई है।

आपके लिए इंडियन मार्केट में सस्ते में आ गई नई हिमालयन 450 बाइक, जानिए प्राइस… - New Himalayan 450 bike has arrived cheaply in the Indian market for you, know the price…

 

इसकी कैपेसिटी 15 लीटर से बढ़कर 17 लीटर की हो गई है। कंपनी ने हेडलाइट, इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, फ्रेम और सीट के डिजाइन में भी बदलाव किया है। हालांकि, ये अब भी स्प्लिट सीट सेटअप में आ रही है।

इसके अलावा साइड पैनल, आगे और पीछे के फेंडर्स भी नए दिए गए हैं। कंपनी अब इस बाइक में सभी तरह की Lighting Led  में दे रही है। नई हिमालयन में कंपनी ने LED lights , स्मार्टफोन कनेक्टिविटी, मैप नेविगेशन, राइड बाय वायर, दो राइड मोड, 4-इंच का फुल TFT डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर (Digital Instrument Cluster) दिया गया है।

Share This Article