Vacancy for Engineers: वर्ष 2023 नौकरी के लिए बहुत सारे Offers लेकर आया है। बता दें कि इस वर्ष कई जगहों पर वकेंसी निकली है।
वहीं इंजीनियरों और अन्य पदों की लगभग 450 रिक्तियों को भरने के New India Assurance Company Limited ने ऑनलाइन आवेदन मांगे हैं।
योग्य कैंडिडेट्स न्यू इंडिया एश्योरेंस कंपनी लिमिटेड की ऑफिशियल वेबसाइट newindia.co.in पर जाकर 21 अगस्त तक अपना ऑनलाइन रेजिस्ट्रेशन करवा कर एप्लीकेशन जमा कर सकते हैं। बता दें कि कुल 450 पदों के लिए आवेदन मांगे गए हैं।
आवेदकों के लिए योग्यता जरुरी
रिस्क इंजीनियर
एलिजिबल कैंडिडेट्स के मार्क्स न्यूनतम 60% (SC/ST/PWBDके लिए 55 प्रतिशत) ग्रेजुएशन या पोस्ट-ग्रेजुएशन (Graduation or Post-Graduation) में किसी भी विषय में इंजीनियरिंग होना चाहिए।
ऑटोमोबाइल इंजीनियर
कम से कम 60% (SC/ST/PWBDके लिए 55%) अंकों के साथ ऑटोमोबाइल इंजीनियरिंग में BE/Btech/ME/Mtech होना चाहिए।
या फिर मैकेनिकल इंजीनियरिंग (Mechanical Engineering) में ग्रेजुएशन या पोस्ट-ग्रेजुएशन में न्यूनतम 60% (SC/ST/PWBDके लिए 55%) के साथ ऑटोमोबाइल इंजीनियरिंग में कम से कम एक साल का डिप्लोमा होना चाहिए।
लीगल ऑफिसर
कम से कम 60% (SC/ST/PWBDके लिए 55%) अंकों के साथ कानून में ग्रेजुएशन या पोस्ट-ग्रेजुएशन (Graduation or Post-Graduation) किया हो।
अकाउंटेंट
चार्टर्ड अकाउंटेंट (ICAI) और 60% या अधिक (SC/ST/PWBDके लिए 55%) मार्क्स के साथ किसी भी विषय में ग्रेजुएशन या पोस्ट-ग्रेजुएशन (Graduation or Post-Graduation) होना चाहिए।
हेल्थ
MBBS /MD/M/S या पीजी-मेडिकल डिग्री या BDS /MDS या कम से कम 60% मार्क्स के साथ BAMS/BHMS (ग्रेजुएशन या पोस्ट-ग्रेजुएशन) योग्यता (SC/ST/PWBDउम्मीदवारों के लिए 55%अंक) या राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग, डेंटल काउंसिल ऑफ इंडिया, राष्ट्रीय आयोग द्वारा मान्यता प्राप्त समकक्ष विदेशी डिग्री।
भारतीय चिकित्सा पद्धति, राष्ट्रीय होम्योपैथी आयोग निर्धारित बेंचमार्क (National Homeopathy Commission set benchmark) के साथ होना चाहिए।
आईटी स्पेशलिस्ट
कम से कम 60% (SC/ST/PWBDके लिए 55%) मार्क्स के साथ IT या कंप्यूटर साइंस में BE/Btech/ME/Mtech या MCA की डिग्री होनी चाहिए।
किस पोस्ट के लिए कितनी वैकेंसी उपलब्ध
रिस्क इंजीनियर: 36
ऑटोमोबाइल इंजीनियर: 96
लीगल ऑफिसर: 70
अकाउंटेंट: 30
हेल्थ: 75
आईटी स्पेशलिस्ट: 23
सामान्यज्ञ: 120