रामगढ़: बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत जिला प्रशासन द्वारा नई पहल शुरू की गई है। शुक्रवार को इसकी शुरुआत उपायुक्त संदीप सिंह ने की।
बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत हर हफ्ते शुक्रवार को जिले के सभी विभागों के अधिकारियों एवं कर्मियों बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान का बैच लगाकर आएंगे।
उन्होंने कहा कि बैच लगा कर अधिकारी बेटियों के प्रति लोगों को जागरूक करने का काम करेंगे।
आज भी हमारे समाज में बेटियों को लेकर की कुरितियां है। उसे सिर्फ जागरूकता से ही दूर किया जा सकता है।
मौके पर जिला समाज कल्याण पदाधिकारी नचिकेता मिश्रा, सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी शशांक शेखर मिश्र सहित अन्य उपस्थित थे।