India Kawasaki Motor : जापानी दोपहिया वाहन (Japani Two-wheeler Vehicle) निर्माता कंपनी Kawasaki ने नई Kawasaki W175 इसी साल सितंबर महीने में लॉन्च की थी और अब Kawasaki की भारतीय सहायक कंपनी India Kawasaki Motor (इंडिया कावासाकी मोटर) ने भारतीय बाजार में अपनी नई Kawasaki W175 (कावासाकी W175) रेट्रो मोटरसाइकिल (Retro Motorcycle) की डिलीवरी (Delivery) शुरू कर दी है।
Kawasaki W175 देश में ब्रांड की सबसे सस्ती पेशकश है। यह बाइक अपने सेगमेंट में Royal Enfield Hunter 350 (रॉयल एनफील्ड हंटर 350) और TVS Ronin 225 (टीवीएस रोनिन 225) जैसी मोटरसाइकिलों को टक्कर देती है।
मॉडर्न-क्लासिक सेगमेंट (Modern-Classic Segment) काफी लोकप्रिय हो रहा है। ऐसे में हम आपको Kawasaki W175 के बारे में डिजाइन, फीचर्स और इक्यूपमेंट्स और इंजन डिटेल्स जैसी 5 अहम डिटेल्स बता रहे हैं।
इंजन पावर (Engine Power)
Kawasaki के बारे में बात करते समय, मल्टी-सिलेंडर लिक्विड-कूल्ड इंजन (Multi-cylinder Liquid-Cooled Engine) दिमाग में आते हैं।
हालांकि, कंपनी ने Kawasaki W175 में 177cc, एयर-कूल्ड, सिंगल-सिलेंडर इंजन दिया है। 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ जुड़ा हुआ यह इंजन 12.8 bhp का पावर और 13.2 Nm का टार्क जेनरेट करता है। इस इंजन में दो-वाल्व सेटअप मिलता है और यह फ्यूल इंजेक्टेड है।
मॉडल W800 से प्रभावित है डिजाइन
नई Kawasaki W175 के लुक और डिजाइन की बात करें तो यह कंपनी के एक अन्य मॉडल W800 से प्रभावित लगती है।
W175 में राउंड हेडलाइट (Round Headlight) के साथ टियर-ड्रॉप स्टाइल फ्यूल टैंक (Tear-Drop Style Fuel Tank) , स्क्वैरिश साइड पैनल, फुल फ्रंट और रियर फेंडर, राउंड टर्न सिग्नल और साइड-स्लंग एग्जॉस्ट जैसे फीचर्स मिलते हैं। कावासाकी W175 में एक रेट्रोल डिजाइन मिलता है, और इसके ब्लैक कलर के इंजन कंपोनेंट्स और एक्जॉस्ट इसे एक आकर्षक लुक देते हैं।
काफी हल्का है इसका वजन
इसके साइज और डायमेंशन की बात करें तो, नई Kawasaki W175 मोटरसाइकिल में 165 mm का ग्राउंड क्लीयरेंस मिलता है, जबकि इसके सीट की ऊंचाई 790 mm है। हालांकि, W175 का सबसे बड़ा फायदा इसका हल्का वजन (Light Weight) है जो कि 135 किलोग्राम है।
जो इसे मोटरसाइकिल की दुनिया में कदम रखने वालों के लिए एक आदर्श मोटरसाइकिल बनाता है। इसकी लंबाई 2,005 mm, चौड़ाई 805 mm, ऊंचाई 1,050 mm, व्हीलबेस 1,320 mm, ग्राउंड क्लीयरेंस 165 mm, वजन 135 किलो, सीट की ऊंचाई 790 mm और फ्यूल टैंक (Fuel Tank) 12-लीटर का है।
फीचर्स
2022 Kawasaki W175 में सस्पेंशन के लिए टेलिस्कोपिक फ्रंट फोर्क्स (Telescopic Front Forks) और रियर में डुअल शॉक्स मिलात है।
वहीं ब्रेकिंग (Breaking) के लिए इसमें ABS के साथ फ्रंट में डिस्क ब्रेक और रियर में ड्रम ब्रेक दिए गए हैं। इस बाइक में सिंगल पॉड इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, 65-वाट हैलोजन हेडलाइट, और स्पोक के साथ 17-इंच रिम्स व्हील्स मिलते हैं।
सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर काफी सिंपल है, जो एनालॉग स्पीडोमीटर, ओडोमीटर और ट्रिप इंडिकेटर्स के साथ आता है। कंसोल पर 6 वार्निंग लाइट्स हाई-बीम, टर्न सिग्नल, न्यूट्रल और अन्य डिटेल्स बताती हैं। कावासाकी स्मार्टफोन कनेक्टिविटी या अन्य फीचर्स की पेशकश नहीं करता है क्योंकि कंपनी का मानना है कि आमतौर पर इस सेगमेंट में इन फीचर्स की मांग नहीं रहती है।
कितनी है कीमत
Kawasaki W175 स्टैंडर्ड इबोनी कलर वैरिएंट (Standard Ebony color variant) की कीमत 1,47,000 रुपये है।
जबकि Kawasaki W175 स्पेशल एडिशन रेड वैरिएंट (Special Edition Red Variant) की कीमत 1,49,000 रुपये है। Kawasaki के दोनों ही वेरिएंट में कमाल के फीचर्स है और इस हिसाब से इसकी कीमत भी काफी सही है।