नई दिल्ली: अपकमिंग मारुति ऑल्टो (MARUTI ALTO) में कई प्रीमियम फीचर्स देखने को मिलेंगे, जो कि स्विफ्ट और बलेनो जैसी कारों में होते है।
टेस्टिंग के दौरान यह कार कई बार नज़र आ चुकी है। खबरों की मानें तो मारुति सुजुकी (MARUTI SUZUKI) नई Alto 800 को इस इस साल के अंत तक मार्केट में लॉन्च कर सकती है।
नया मॉडल साइज़ में थोड़ा बड़ा और कई अच्छे फीचर्स से लैस होगा साथ ही इसमें स्पेस भी मौजूदा Alto से ज्यादा मिलेगा। और इसी के साथ इसकी कीमत भी मौजूदा मॉडल की तुलना में ज्यादा रह सकती है।
आज हम आपको नई मारुति ऑल्टो के लॉन्च डेट से लेकर संभावित लुक-फीचर्स और प्राइस से जुड़ी जानकारी देने वाले हैं। मारुति सुजुकी की सबसे सस्ती कार मारुति ऑल्टो के नेक्स्ट जेनरेशन मॉडल का लोग बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
पिछले कुछ महीनों से नई ऑल्टो की टेस्टिंग भी हो रही है और फिर धीरे-धीरे 2022 मारुति ऑल्टो के लुक और फीचर्स के साथ ही ढेर सारी जानकारी सामने आ रही है।
सबसे अच्छी बात अब ये सामने आई है कि अपकमिंग ऑल्टो में कई प्रीमियम फीचर्स देखने को मिलेंगे, जो कि स्विफ्ट और बलेनो जैसी कारों में है। आज हम आपको नई मारुति ऑल्टो के लॉन्च डेट से लेकर संभावित लुक-फीचर्स और प्राइस से जुड़ी जानकारी देने वाले हैं।
2022 मारुति ALTO के 6 नए कलर ऑप्शन
लीक इमेज और मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो 2022 मारुति ऑल्टो को 6 नए कलर ऑप्शंस के साथ पेश किया जाएगा। इसे मारुति सुजुकी के हार्टेक्ट प्लैटफॉर्म पर डिवेलप किया जाएगा, जिससे यह पहले वाले मॉडल से ज्यादा मजबूत और कंफर्टेबल होगी।
नेक्स्ट जेनरेशन मारुति ऑल्टो मौजूदा मॉडल से ज्यादा बड़ी और स्पेसियस भी होगी, जिससे लोगों को स्विफ्ट और वैगनआर वाला आराम नई ऑल्टो में भी मिलेगा। नई ऑल्टो इस साल की तीसरी या चौथी तिमाही में फेस्टिवल सीजन के दौरान लॉन्च की जा सकती है, जिसके बारे में आने वाले दिनों में आधिकारिक जानकारी आ जाएगी।
5 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ ही ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन ऑप्शन
नई ऑल्टो को 4 लाख रुपये तक की शुरुआती कीमत में लॉन्च किया जा सकता है। इंजन और पावर की बात करें तो इसमें 796 CC का नेचरली एस्पिरेटेड 3 सिलिंडर पेट्रोल इंजन देखने को मिलेगा, जो ज्यादा पावर और टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम होगा। नई मारुति ऑल्टो को 5 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ ही ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन ऑप्शन में भी पेश किया जा सकता है।
इन सबसे इतर जो खास और प्रीमियम फीचर्स नई ऑल्टो में देखने को मिल सकते हैं, वे हैं- बड़ा टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, कीलेस एंट्री, मल्टी-फंक्शनल स्टीयरिंग व्हील्ज और डुअल एयरबैग्स।
नई ऑल्टो देखने में भी काफी शानदार होगी, जिसमें नई ग्रिल और बंपर समेत कई खास एक्सटीरियर फीचर्स के साथ ही नया डैशबोर्ड और नए इंटीरियर फीचर्स देखने को मिल सकते हैं।