New Maruti Swift Launched : देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी (Company Maruti Suzuki) ने आज अपनी मशहूर हैचबैक कार Maruti Swift के Next Generation Model को लॉन्च किया है।
आइये देखें कैसी है नई स्विफ्ट…फीचर्स
नई मारुति स्विफ्ट में कंपनी 9 इंच का Touchscreen Infotainment System, वायरलेस फोन चार्जर, पिछले हिस्से में AC वेंट्स, पुश बटन स्टार्ट/स्टॉप, Steering Mounted Control जैसे फीचर्स दे रही है। इस कार को पहले से और भी ज्यादा सेफ किया गया है। इसके सभी वेरिएंट्स में 6 एयरबैग दिया जा रहा है। इसके अलावा Electronic Stability Control भी मिलता है।
नया इंजन और धांसू माइलेज
Maruti Swift में सबसे बड़ा बदलाव इसके पावरट्रेन के तौर पर देखने को मिल रहा है। कंपनी ने इसमें बिल्कुल नया 1। 2 लीटर की क्षमता का ‘Z’ सीरीज इंजन दे रही है। जो 82hp की पावर और 112Nm का टॉर्क जेनरेट करता है।
मौजूदा मॉडल में ‘K’ सीरीज इंजन मिलता है। नई मारुति सुजुकी स्विफ्ट 25। 72 किलोमीटर प्रतिलीटर का माइलेज देगी। जो कि मौजूदा मॉडल से तकरीबन 3 किमी/लीटर ज्यादा है।
इसमें नया बंपर, नए डिज़ाइन का Radiator Grill दिया गया है। इसके अलावा ब्रांड का लोगो जो कि पहले ग्रिल के बीच में मिलता था, उसे कार के फ्रंट बोनट पर जगह दी गई है। नए हेडलैंप और फॉग-लैंप भी कार के फ्रंट को बिल्कुल फ्रैश लुक देते हैं। New Swift थोड़ी बड़ी है। ये कार मौजूदा मॉडल की तुलना में पहले से 15 मिमी लंबी और तकरीबन 30 मिमी तक उंची होगी।
हालांकि Wheelbase पहले जैसा ही 2,450 मिमी है। कंपनी नई स्विफ्ट में पिछले दरवाजे पर डोर हैंडल को C-पिलर से हटा कर इसे पारंपरिक तरीके से दरवाजों पर दे दिया है। इसके अलावा नए डिज़ाइन के अलॉय व्हील इसे और खूबसूरत बनाते हैं।
कैसा है केबिन:
कार के इंटीरियर को स्मार्ट लुक दिया गया है। इसका केबिन काफी हद तक Fronx से मिलता-जुलता है। इसमें Free-Standing Infotainment System, नए स्टाइल का Center Air-Con Vents दिए गया हैं। इसके अलावा कार के भीतर आपको नई अपहोल्स्ट्री और नए डिजाइन का Dashboard भी मिलेगा। केबिन में कुछ कॉम्पोनेंट्स ब्रेजा और बलेनो से लिए गए हैं।
कंपनी ने पहले से ही नई Swift की आधिकारिक बुकिंग शुरू कर दी है। इच्छुक ग्राहक कंपनी के ऑफिशियल वेबसाइट और डीलरशिप के माध्यम से इस कार को बुक कर सकते हैं। नई Maruti Swift को पहली बार बीते जापान मोबिलिटी शो के दौरान बतौर Concept पेश किया गया था।
आकर्षक लुक और दमदार इंजन से लैस Maruti Swift के नेक्स्ट जेनरेशन मॉडल की शुरुआती कीमत 6.49 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तय की गई है। इस हैचबैक कार में कंपनी कई बड़े बदलाव कर रही है।