Meizu 21 Smartphone Launched: चीन में आयोजित 2023 Autumn Unbounded Ecological Conference में Meizu ने अपना नया Flagship Smartphone लांच किया।
Meizu 21 स्मार्टफोन में 200MP रियर कैमरा, 32MP फ्रंट कैमरा और 4800mAh बैटरी जैसी खूबियां दी गई हैं। इसमें Qualcomm का लेटेस्ट Snapdragon 8 Gen 3 प्रोसेसर दिया गया है।
Meizu 21 की कीमत
Mezu 21 के 8 GB रैम व 256 GB स्टोरेज वेरियंट की कीमत 3,399 युआन (करीब 40,000 रुपये) है। जबकि 12 GB रैम व 256 GB स्टोरेज वेरियंट का दाम 3,699 युआन (करीब 43,500 रुपये) है। वहीं 12 GB रैम व 512 GB स्टोरेज वेरियंट को 3,999 युआन (करीब 47,000 रुपये) में Launch किया गया है।
Mezu के इस Handset को ब्लैक, पर्पल, ग्रीन और व्हाइट कलर Option में लिया जा सकता है। यह फोन Pre-order के लिए उपलब्ध है और 5 दिसंबर से बिक्री शुरू हो जाएगी।
Meizu 21 के फीचर्स
Meizu 21 को फ्लैट फ्रेम बॉडी के साथ लॉन्च किया गया है। इस फोन में Samsung Galaxy S Series और iPhones की झलक देखने को मिलती है।
Mezu के इस फोन को क्वालकॉम स्नैपड्रैगन (Qualcomm Snapdragon) 8 Gen 3 चिपसेट के साथ लॉन्च किया गया है। फोन में 8 GB व 12 GB रैम के साथ 256 GB व 512 GB In-built Storage का विकल्प मिलता है। Meizu 21 स्मार्टफोन की मोटाई 7.9mm और वज़न 198 ग्राम है। हैंडसेट में बैक पैनल पर RGB LED रिंग लाइट दी गई है।
Meizu 21 डिवाइस में 6.55 इंच फ्लैट OLED Full HD+ (2340 x 1080 पिक्सल) स्क्रीन दी गई है। Display पर बीच में पंच-होल मिलता है। स्क्रीन HDR10+ सपोर्ट करती है और इसका Refresh Rate 120 htz है।
Display का pic ब्राइटनेस लेवल 1800 निट्स है। स्मार्टफोन को पावर देने के लिए 4800mAh की battery दी गई है जो 80W Wired Charging सपोर्ट करती है। Meizu के इस फोन में OIS के साथ 200 मेगापिक्सल Samsung S5KHP3 प्राइमरी सेंसर दिया गया है।
Handset में 12 मेगापिक्सल Samsung S5K3L6 Samsung Ultrawide Unit भी है। इसके अलावा 5 मेगापिक्सल सैमसंग S5K5E9 डेप्थ सेंसर भी मौजूद है।
सेल्फी और वीडियो Calling के लिए इस फोन में 32 मेगापिक्सल का Front Camera दिया गया है। Meizu 21 में ऐंड्रॉयड 14 बेस्ड Flyme 10.5 ऑपरेटिंग सिस्टम मिलता है।
यह फोन IP54 rating के साथ आता है। स्मार्टफोन में Dual Stereo Speakers, In-Screen Fingerprint Sensor, Dual-SIM, Wi-Fi 7, Bluetooth 5.4, GNSS और NFC जैसे कनेक्टिवटी फीचर्स मिलते हैं।