नए साल से नया सिम कार्ड लेना है तो बस डिजिटल या E-KYC ही करेगा काम, अब…

संचार मंत्रालय के टेलीकॉम डिपार्टमेंट ने मंगलवार को एक नोटिफिकेशन जारी करके जानकारी दी है कि नए साल यानी 1 जनवरी, 2024 से सिम कार्ड खरीदने के नियम में बड़े बदलाव होने जा रहे हैं

News Aroma Media
2 Min Read

New Mobile Connection Rules: 1 जनवरी 2024 से नया मोबाइल कनेक्शन (New Mobile Connection) खरीदने के नियम में बदलाव कर दिया है।

देश में डिजिटलाइजेशन को बढ़ावा देने के लिए Telecom Ministry ने जानकारी दी है कि अब नया सिम कार्ड लेने के लिए Paper Based KYC पर पूरी तरह से रोक लग जाएगी। ऐसे में अब ग्राहकों को नया सिम कार्ड लेने के लिए केवल डिजिटल या e-KYC जमा करना होगा।

नए साल से नया सिम कार्ड लेना है तो बस डिजिटल या E-KYC ही करेगा काम, अब… - If you want to get a new SIM card from the new year, then only digital or E-KYC will work, now…

नोटिफिकेशन जारी करके जानकारी दी

संचार मंत्रालय (Ministry of Communications) के टेलीकॉम डिपार्टमेंट ने मंगलवार को एक नोटिफिकेशन जारी करके जानकारी दी है कि नए साल यानी 1 जनवरी, 2024 से सिम कार्ड खरीदने के नियम में बड़े बदलाव होने जा रहे हैं।

अब किसी भी ग्राहक को सिम कार्ड लेने के लिए e-KYC  करना जरूरी होगा और अब Paper Based KYC पूरी तरह से बंद हो जाएगा।

- Advertisement -
sikkim-ad

इसके अलावा इस यह भी बताया गया है कि नया मोबाइल कनेक्शन लेने के लिए बाकी नियम वहीं रहने वाले हैं और उसमें किसी तरह का बदलाव नहीं किया गया है। गौरतलब है कि पहले सिम कार्ड लेने के लिए आप e-KYC  के साथ ही पेपर बेस्ड KYC भी कर सकते थे, मगर अब इसे 1 जनवरी से पूरी तरह से बंद कर दिया जाएगा।

नए साल से नया सिम कार्ड लेना है तो बस डिजिटल या E-KYC ही करेगा काम, अब… - If you want to get a new SIM card from the new year, then only digital or E-KYC will work, now…

1 दिसंबर को हुआ था सिम कार्ड के नियम में बदलाव

इससे पहले टेलीकॉम मिनिस्ट्री (Telecom Ministry) ने सिम कार्ड संबंधित एक और नियम में बदलाव किया है। केंद्र सरकार ने नियमों में बदलाव करते हुए 1 दिसंबर से एक ID पर लिमिटेड संख्या में सिम जारी करने के नियम को लागू किया है।

सिम कार्ड लेने से पहले KYC की प्रक्रिया को पूरा करना जरूरी है और अब सिम खरीदने वाले के साथ ही सिम बेचने वाले को भी पंजीकृत किया जाएगा।

Share This Article