नई दिल्ली: अयोध्या (Ayodhya) में राम मंदिर (Ram Mandir) के गर्भ गृह की ताजा तस्वीर सामने आई हैं। राम मंदिर के तस्वीर को राम मंदिर ट्रस्ट (Ram Mandir Trust) के एक अहम सदस्य ने Tweet किया है।
इस तस्वीर में मंदिर का वह हिस्सा दिख रहा है जहां पर प्रभु श्रीराम की मूर्ति प्रतिष्ठित की जाएगी। जारी किए गए Photo में दिख रहा है कि गर्भ गृह में कई कारीगर काम कर रहे हैं।
अभी तक इसकी छत तैयार नहीं हुई है, लेकिन कहा जा रहा है कि कुछ दिन के भीतर वो भी तैयार कर ली जाएगी। राम मंदिर को आम चुनाव से कुछ महीनों पहले 2024 की शुरुआत में खोला जाना है।
राम-राम जय राजा राम,
राम-राम जय सीताराम। pic.twitter.com/GBct6qwQYv— Champat Rai (@ChampatRaiVHP) March 18, 2023
BJP को उम्मीद है कि राम मंदिर के उद्घाटन (Inauguration of Ram Mandir) के बाद उसे चुनाव में इसका फायदा मिलेगा और वो एक बार सत्ता में लौटेगी।
गर्भ गृह का काम अगस्त तक होगा पूरा
BJP के लिए Ram Mandir के महत्व को देखते हुए आने वाले महीनों में पार्टी के कई बड़े नेता यहां का दौरा कर सकते हैं।
साथ ही वो Ram Mandir के निर्माण से लेकर इसके उद्घाटन को चुनावी मुद्दे की तरह भुनाने की कोशिश कर सकते हैं। राम मंदिर के निचले माले का आधे से ज्यादा काम हो चुका है।
जबकि गर्भ गृह का काम इस साल अगस्त तक पूरा होने की संभावना जताई जा रही है।
चल रहा मंदिर पूरे जोर-शोर से निर्माण कार्य
गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) जनवरी 2024 के तीसरे सप्ताह में अयोध्या में निर्माणाधीन मंदिर में भगवान राम लला की मूर्ति उसके मूल स्थान पर स्थापित करेंगे।
राम मंदिर के निर्माण और प्रबंधन के लिए स्थापित ‘श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र’ (Shri Ram Janmabhoomi Pilgrimage Area) के कोषाध्यक्ष स्वामी गोविंद देव गिरी महाराज ने बीते बुधवार को यह जानकारी दी।
उन्होंने यह भी बताया कि मंदिर का निर्माण कार्य पूरे जोर-शोर से चल रहा है।
होइहि सोइ जो राम रचि राखा।
श्री रामजन्मभूमि मंदिर निर्माण कार्य प्रगति के कुछ दृश्य। pic.twitter.com/buvuuW4Ta3
— Champat Rai (@ChampatRaiVHP) March 15, 2023
जाने कब होगा राम लाला की मूर्ति की स्थापना
स्वामी गोविंद देव गिरी महाराज (Swami Govind Dev Giri Maharaj) ने महाराष्ट्र के ठाणे जिले में डोम्बिवली में एक कार्यक्रम के बाद पत्रकारों से कहा, ‘‘जनवरी 2024 के तीसरे सप्ताह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कर कमलों से राम लला की मूर्ति उसके मूल स्थान पर स्थापित की जाएगी।”