New BSNL Plan: BSNL भारत में 4G रोल आउट कर रही है जो देशभर में देसी 4G लॉन्च करने वाली पहली कंपनी बनेगी। 4G के बाद BSNL 5G लॉन्च करने की भी योजना बना रहा है।
सरकार ने BSNL के लिए पहले ही 5G स्पेक्ट्रम रिज़र्व कर दिया है। आज हम BSNL के 30 दिनों वाले प्रीपेड प्लान के बारे में बात करेंगे जिसकी कीमत 50 रुपए से भी कम है। आइए इस सस्ते प्लान की सभी डिटेल्स देखते हैं।
BSNL 48 रुपए वाला प्लान
BSNL का 48 रुपए वाला प्लान 10 रुपए की कॉलिंग सुविधा के साथ आता है। Calls के लिए 20 पैसे प्रति मिनट का खर्च आता है। ध्यान दें कि इस प्लान के साथ देता या SMS के लाभ शामिल नहीं हैं।
साथ ही इस प्लान का इस्तेमाल करने के लिए ग्राहकों को ऐसे Prepaid Plans के साथ रिचार्ज करना होगा जो सर्विस वैलिडिटी के साथ आते हैं। अब रिचार्ज करने के लिए ग्राहक को केवल अपने मोबाइल फोन्स पर BSNL का Selfcare ऐप डाउनलोड करना होगा।
यह ऐप iOS और Android दोनों के लिए उपलब्ध है। यह एक इंटरैक्टिव UI के साथ एक डीसेन्ट ऐप (Decent app) है जो आपके नंबर के साथ-साथ आपके दोस्तों/परिवार के नंबर रिचार्ज करना भी सुविधाजनक बना देगा।
48 रुपए वाला प्लान एक Voice Voucher है जिसे एक रेगुलर प्रीपेड प्लान के साथ रिचार्ज किया जा सकता है। अगर आपके पास एक Secondary Sim है तो उसके लिए यह एक डीसेन्ट ऑप्शन है।
अगर आप एक मामूली रिचार्ज चाहते हैं ताकि जरूरत पड़ने पर आप भारत में लोकल तौर पर कॉल कर सकें। BSNL के पास और भी कई प्रीपेड वॉइस वाउचर्स (Prepaid Voice Vouchers) हैं जिन्हें आप टेल्को की Website पर देख सकते हैं।