मंगोलिया के मुख्य कैबिनेट सचिव बने नए प्रधानमंत्री

Central Desk
1 Min Read

उलान बटोर : लुवसन्नमस्राइ ओयुन-एर्देन को बुधवार को सत्तारूढ़ मंगोलियन पीपुल्स पार्टी (एमपीपी) के प्रस्ताव पर मंगोलिया का नया प्रधानमंत्री नियुक्त किया गया।

एर्देन की नियुक्ति को देश की 76 सीटों वाली संसद (स्टेट ग्रेट खुराल) ने 87.9 प्रतिशत मतोंसे अनुमोदित किया।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, एर्देन ने उखना खुरेलसुख की जगह ली है। पिछले हफ्ते सामाजिक दबाव और जनता के विरोध प्रदर्शनों के बीच दो मंत्रियों ने समर्थन वापसी की घोषणा की थी।

इसके बाद उखना ने अपनी पूरी सरकार को भंग कर दिया था।

पिछले बुधवार को उलान बटोर की राजधानी में बड़े पैमाने पर सार्वजनिक विरोध प्रदर्शन शुरू हो गए थे, जब टीवी पर एक कोरोनो मरीज प्रसूती महिला को अस्पताल से क्वारंटीन सेंटर भेजे जाने पर नवजात शिशु को साथ लेकर ठंड के मौसम में केवल अस्पताल से मिले पाजामे और प्लास्टिक की चप्पल पहनी हुई जाती दिखाया गया।

- Advertisement -
sikkim-ad

एमपीपी के सदस्य ओयुन-एर्देन 2016 से ही संसद सदस्य के रूप में कार्य करते रहे हैं। 41 वर्षीय एर्देन देश के सबसे युवा प्रधानमंत्री हैं।

Share This Article