इतने कम दाम में ऐसे हाई फीचर्स के TV, लेना है तो आज ही जानकार डिसाइड करें…

इस लिस्ट में हमने Motorola,Thomsan और Infinix का TV ऐड किया है जिन्हें आप इस वक्त सिर्फ 10 हजार रुपये या उससे कम में खरीद सकते हैं। आइये इन तीनों TV के बारे में जानते हैं।

News Aroma Media
3 Min Read

Budget Fit TV : क्या आप भी Budhget में Fit होने वाली बढ़िया TV की तलाश में हैं । इस Article में हम आपके लिए 3 बेस्ट ऑप्शन लेकर आए हैं। गजब फीचर्स के साथ-साथ इनमे आपको शानदार Display Quality भी मिलने वाली है। इस लिस्ट में हमने Motorola,Thomsan और Infinix का TV ऐड किया है जिन्हें आप इस वक्त सिर्फ 10 हजार रुपये या उससे कम में खरीद सकते हैं। आइये इन तीनों TV के बारे में जानते हैं।

Infinix Y1 32 inch HD Ready LED Smart Linux TV

इस TV की कीमत 10 हजार से भी कम है। कम कीमत में यह एक शानदार टीवी है। Flipkart से आप इसे 8,999 रुपये में खरीद सकते हैं जबकि इसका एक्चुअल प्राइस 16,999 रुपये है।

Infinix Y1 80 cm (32 inch) HD Ready LED Smart Linux

टीवी पर फ्लैट 47% का ऑफ मिल रहा है। टीवी में नेटफ्लिक्स, Prime वीडियो, Disney+Hotstar समेत कई ऐप्स का सपोर्ट मिलता है। टीवी में HD Ready 1366 x 768 पिक्सेल्स रेसोलुशन और 30 W साउंड आउटपुट मिलता है। टीवी में 60 Hz का रिफ्रेश रेट भी मिलता है।

MOTOROLA 32 inch HD Ready LED Smart TV

Flipkart पर Motorola का यह टीवी भी काफी सस्ता मिल रहा है। आप इसे 50% Discount के बाद सिर्फ 9,999 रुपये में खरीद सकते हैं।

- Advertisement -
sikkim-ad

Motorola 32 Inch HD TV

इस स्मार्ट टीवी में भी Netflix, Prime वीडियो, Disney+Hotstar समेत कई Apps का सपोर्ट मिल रहा है। टीवी HD रेडी 1366 x 768 Pixels Resolution और Infinix की तुलना में थोड़ा कम यानी 20 W साउंड आउटपुट के साथ आता है। इस टीवी में भी आपको 60 Hz का रिफ्रेश रेट मिलता है।

Thomson FA Series 32 inch HD Ready LED Smart Android TV

Thomson का यह टीवी भी इस वक्त 10 हजार रुपये से कम में मिल रहा है। टीवी को आप 47% Discount के बाद इस वक्त सिर्फ 9,499 रुपये में अपना बना सकते हैं। जबकि टीवी का एक्चुअल प्राइस 17,999 रुपये है।

Thomson TV

Infinix की तरह इसमें भी आपको 30W साउंड आउटपुट 60Hz का रिफ्रेश रेट और नेटफ्लिक्स, Prime वीडियो, Disney+Hotstar समेत कई ऐप्स का सपोर्ट भी मिलता है।

Share This Article