साहिबगंज में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया नव वर्ष, पिकनिक स्पॉट पर उमड़ी भीड़

News Aroma Media
1 Min Read
#image_title

साहिबगंज: प्रखंड में आज रविवार को हर्षोंल्लास के साथ New year का जश्न मनाया गया। पिकनिक स्पॉट (Picnic Spot) में युवाओं की टोली गाजे-बाजे के साथ नव वर्ष मनाने पहुंची।

बोरियो प्रखंड के तसर केन्द्र डुमरिया, चतरा धोगड़ा, चौंधी, दनवार पहाड़ जैसी जगहों पर परिवार के साथ लोग Picnic का मजा लेने बड़ी संख्या में लोग पहुंचे।

साहिबगंज में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया नव वर्ष, पिकनिक स्पॉट पर उमड़ी भीड़ - New year celebrated with enthusiasm in Sahibganj, crowd gathered at picnic spot

कुछ लोग नव वर्ष पर स्नान आदि कर मंदिरों में जाकर पूजा-अर्चना किए। वहीं उधर बोरियो थाना प्रभारी जगन्नाथ पान सशस्त्र पुलिस बल के साथ प्रखंड के पिकनिक स्थलों में पहुंच कर विधि-व्यवस्था (Order of Law) का जायजा लिया।

Share This Article