नए साल का पहला गिफ्ट!, LPG गैस सिलेंडर के बढ़े दाम, नई दरें लागू

News Aroma Media
3 Min Read

नई दिल्ली: सार्वजनिक क्षेत्र की तेल एवं विपणन कंपनियों (Oil & Marketing Companies) ने नए साल के पहले दिन LPG उपभोक्ताओं को झटका दिया है।

तेल कंपनियों ने कमर्शियल गैस सिलेंडर (Commercial Gas Cylinder) की कीमत में 25 रुपये प्रति सिलेंडर तक का इजाफा किया है। हालांकि, राहत की बात यह है कि घरेलू रसोई गैस के दाम में कोई बढ़ोतरी नहीं की गई है। कमर्शियल गैस की नई दरें रविवार से लागू हो गई हैं।

कांग्रेस ने केंद्र सरकार पर साधा निशाना

साल के पहले दिन गैस सिलेंडर की बढ़ती कीमतों पर Congress ने केंद्र सरकार को निशाना बनाते हुए चुटकी ली है। नए साल 2023 की शुरुआत हो चुकी है।

राजधानी दिल्ली में कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत बढ़कर 1769 रुपये, कोलकाता में 1870 रुपये, मुंबई में 1721 रुपये और चेन्नई में 1917 रुपये हो गई है।

गौरतलब है कि इससे पहले तेल कंपनियों ने नवंबर में 19 किलोग्राम वाले कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत में 115.50 रुपये की कटौती की थी।

- Advertisement -
sikkim-ad

कंपनियों ने घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत में कोई भी बदलाव नहीं किया है। आखिरी बार 14.2 किलोग्राम वाले एलपीजी सिलेंडर की कीमत में 6 जुलाई, 2022 को बदलाव गया था।

फिलहाल राजधानी दिल्ली में घरेलू सिलेंडर 1053 रुपये, मुंबई में 1052.5 रुपये, कोलकाता में 1079 रुपये और चेन्नई में 1068.5 रुपये प्रति सिलेंडर की दर से मिल रहा है।

नए साल का पहला गिफ्ट!, LPG गैस सिलेंडर के बढ़े दाम, नई दरें लागू - New year's first gift! LPG gas cylinder prices increased, new rates apply

कॉमर्शियल सिलेडर 25 रुपये महंगा हो गया

आज साल के पहले दिन आम आदमी को महंगाई (Dearness) का झटका लगा है। LPG सिलेंडर के दाम बढ़ गए है जिसके बाद गैस सिलेंडर की कीमत 25 रुपये तक बढ़ गई है।

एक ओर जहां घरेलू सिलेंडर की कीमत में बदलाव नहीं हुआ है तो वहीं कॉमर्शियल सिलेंडर के लिए लोगों को अब लोगों को 25 रुपये ज्यादा खर्च करने होंगे।

नए साल का पहला गिफ्ट!, LPG गैस सिलेंडर के बढ़े दाम, नई दरें लागू - New year's first gift! LPG gas cylinder prices increased, new rates apply

साल के पहले दिन गैस सिलेंडर की बढ़ती कीमतों पर कांग्रेस ने केंद्र सरकार (Central Government) को निशाना बनाते हुए चुटकी ली है। दरअसल हर महीने की पहली तारीख को गैस कंपनियां एलपीजी के दामों में बदलाव करती है।

आज साल की पहली तारीख पर LPG के दामों में बदलाव हुआ है। इस बदलाव के मुताबिक कॉमर्शियल सिलेडर 25 रुपये महंगा हो गया है। जबकि घरेलू गैस सिलेंडर (Domestic Gas Cylinder) की कीमत में बदलाव नहीं हुआ है।

TAGGED:
Share This Article