बारिश की भेंट चढ़ा न्यूजीलैंड और अफगानिस्तान का मैच

News Aroma Media
1 Min Read

मेलबर्न New Zealand VS Afganistan न्यूजीलैंड और अफगानिस्तान के बीच T20 विश्व कप सुपर 12 का मैच बुधवार को यहां लगातार बारिश के कारण एक भी गेंद फेंके बिना रद्द कर दिया गया।

ग्रुप एक का यह Indian Time  (मैच भारतीय समयानुसार)  एक बजकर 30 मिनट पर शुरू होना था लेकिन लगातार बारिश के कारण खिलाड़ी मैदान पर नहीं उतर पाए ।

मैच रद्द करने का फैसला अंपायरों ने किया

निरीक्षण के लिए निर्धारित किए गए समय में कवर हटा दिए गए थे लेकिन फिर से Heavy Rain  (भारी बारिश) आ गई। बारिश ने थमने का नाम नहीं लिया तो अंपायरों ने मैच रद्द करने का फैसला किया। इस तरह से दोनों टीमों ने इस मैच से एक-एक अंक साझा किया।

इससे पहले बारिश से प्रभावित मैच में  Ireland  ने  England  को डकवर्थ लुईस पद्धति से पांच रन से हराया था।

न्यूजीलैंड और अफगानिस्तान दोनों का यह सुपर 12 में दूसरा मैच था। New Zealand  ने पहले मैच में  Austrila  को 89 रन से हराया था जबकि Afganistan  को इंग्लैंड से पांच विकेट से हार का सामना करना पड़ा था।

- Advertisement -
sikkim-ad
TAGGED:
Share This Article