लोहरदगा में नवजात का शव मिलने से मचा हड़कंप, पुलिस जांच में जुटी

News Aroma Media
1 Min Read

लोहरदगा: जिले के भंडरा थाना क्षेत्र के भीठा गांव के नंदनी पुल के पास एक नवजात का शव (Dead Body) मिलने के बाद हड़कंप मचा गया।

हालांकि समय रहते लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लिया। लोगों का कहना है कि समय पर शव को देख लिया गया, जिससे नवजात का शव कुत्तों के मुंह लगने से बच गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल (Sadar Hospital) भेज दिया गया है।

जानकारी के अनुसार शव मिलने के बाद पुलिस इस मामले में जांच में जुट गई है। पुलिस ने इस मामले में केस भी दर्ज किया है। बहरहाल, नवजात का शव खेत में मिलने के बाद इलाके में चर्चाओं का बाजार (Market) गर्म है।

Share This Article