गिरिडीह के पीरटाड़ में मिला नवजात

News Aroma Media
1 Min Read

गिरिडीह: जिले के पीरटांड प्रखंड स्थित चिरकी हटिया मैदान में एक नवजात शिशु (Newborn Baby) मिला। शिशु की रोने की आवाज पर ग्रामीणों ने छानबीन शुरू की और इसकी जानकारी पीरटांड स्वास्थ्य विभाग (Peerand Health Department) को दी।

ANM सोहगी कुमारी व चमेली देवी (ANM Sohgi Kumari and Chameli Devi) ने मौके पर पहुंच नवजात को प्राथमिक उपचार के लिए पीरटांड़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया।

नवजात को गिरिडीह से धनबाद भेजा गया

इस बाबत ANM सोहगी कुमारी ने बताया कि नवजात शिशु की नाभि में बंधा धागा भी अभी तक नहीं खुला है। शिशु कुछ ही घंटे पहले हुआ है।

उसे प्राथमिक उपचार के बाद गिरिडीह के चैताडीह शिशु हॉस्पिटल (Chaitadih Shishu Hospital) भेज दिया गया। हालत बिगड़ता देख नवजात को गिरिडीह से धनबाद भेजा गया है।

TAGGED:
Share This Article