रांची: एक मां ने एक दिन के नवजात शिशु को जगन्नाथपुर मेला परिसर (Jagannathpur Fair Complex) के पास फेंक दिया।
नवजात बच्चे (Newborn Baby) की रोने की आवाज सुनकर स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे तो देखा कि एक कपड़े में लिपटा मासूम रो रहा है।
बच्चे का जन्म आज ही सुबह हुआ
मौके पर सबसे पहले पहुंचे जितेंद्र नामक युवक ने बताया कि बच्चे के शरीर पर चींटियां काट रहीं थीं, जिसकी वजह से बच्चा बहुत ज्यादा रो रहा था।
आनन-फानन में उसे नजदीक के डॉक्टर के पास ले गए। धुर्वा थाने पहुंचकर स्थानीय लोगों ने मामले की जानकारी दी।
धुर्वा थाना (Dhurwa Police Station) ने मामले की जानकारी CWC और करुणा आश्रम को भी दी।
दोनों ही संस्थाओं से एक-एक टीम धुर्वा थाने पहुंची और बच्चे को रानी चिल्ड्रन अस्पताल (Rani Children Hospital) में भर्ती करवाया।
डॉक्टरों ने बताया कि बच्चे का जन्म आज ही सुबह हुआ है। फिलहाल बच्चा एकदम स्वस्थ है।
थोड़े दिनों के इलाज के बाद उसे करुणा आश्रम भेजा जा सकता है।