रांची: रांची के कोतवाली थाना पुलिस ने गुरुवार को बडा तालाब के पास नाले से नवजात शिशु का शव बरामद किया है।
स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया।
आशंका जताई जा रही है कि जन्म के दौरान बच्चे की मौत होने पर किसी ने उसे वहीं फेंक दिया।
कोतवाली थाना प्रभारी शैलेश कुमार ने बताया कि पूरे मामले की गहन जांच की जा रही है।