रांची: प्रदेश कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग (Congress Minorities Department) के नवनियुक्त चेयरमैन मंजूर अंसारी का शनिवार को पार्टी कार्यालय में पदभार सह स्वागत समारोह का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर मुख्य रूप से प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर (Rajesh Thakur) सहित अन्य नेताओं ने नवनियुक्त चेयरमैन का स्वागत एवं पदभार ग्रहण कराया।
सभी को एकजूट कर कांग्रेस पार्टी को मजबूती प्रदान करेंगे
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने नवनियुक्ति चेयरमैन को बधाई देते हुए कहा कि मंजूर अंसारी संगठन एवं विस्थापितों के बड़े नेता हैं, इन्होंने बोकारो जिलाध्यक्ष के रूप में बहुत ही सराहनीय कार्य किया है।
उम्मीद है कि जिस तरह से आज हजारों के तदाद अल्पसंख्यक कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया है।
वह उसी तरह उनका भी मान-सम्मान रखने का काम करेंगे और सभी को एकजूट कर कांग्रेस पार्टी (Congress Party) को मजबूती प्रदान करेंगे।
2004 की तरह झारखंड के सभी सीटों पर जीत दिलाने का काम करूंगा
मंजूर अंसारी ने सभी नेताओं का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि जिस आशा और उम्मीद के साथ मुझे यह दायित्व दिया गया है उसे पूरा ईमानदारी से कांग्रेस पार्टी को मजबूत एवं अल्पसंख्यकों का पार्टी में मान-सम्मान दिलाने का काम करूंगा।
उन्होंने कहा कि 2024 के लोकसभा के चुनाव में 2004 की तरह झारखंड के सभी सीटों पर जीत दिलाने का काम करूंगा।