झारखंड

जुगसलाई के नवनिर्वाचित विधायक मंगल कालिंदी ने तिरुपति बालाजी में किए दर्शन, सिर के बाल किए दान और…

MLA Mangal Kalindi Visited Tirupati Balaji: जमशेदपुर जिले के जुगसलाई विधानसभा क्षेत्र के नवनिर्वाचित विधायक मंगल कालिंदी (Mangal Kalindi) ने आज शनिवार को आंध्र प्रदेश स्थित तिरुपति बालाजी मंदिर (Tirupati Balaji Temple) पहुंचे।

वहां उन्होंने भगवान वेंकटेश स्वामी की विधिवत पूजा-अर्चना की और क्षेत्र के विकास एवं सुख-समृद्धि की कामना की।
मंगल कालिंदी ने भगवान वेंकटेश्वर के प्रति अपनी मन्नत पूरी करते हुए सिर के बाल दान किए।

उन्होंने कहा कि यह धार्मिक यात्रा उन्हें अपने क्षेत्र में बेहतर काम करने की प्रेरणा और ऊर्जा प्रदान करती है।

इस अवसर पर झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के सक्रिय कार्यकर्ता सरबजोत भाटिया भी उनके साथ मौजूद थे। उन्होंने भी भगवान वेंकटेश्वर के दर्शन किए।

लगातार दूसरी बार चुने गए विधायक

गौरतलब है कि मंगल कालिंदी जुगसलाई विधानसभा सीट (Mangal Kalindi Jugsalai Assembly Seat) से लगातार दूसरी बार विधायक चुने गए हैं।

अपने निर्वाचन के बाद उन्होंने कहा कि भगवान तिरुपति बालाजी का आशीर्वाद उनके लिए विशेष महत्व रखता है और वे अपने क्षेत्र के लोगों की सेवा के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker