झारखंड में यहां दिल दहलाने वाली वारदात, हत्या के बाद बैग में शव लेकर दिन भर घूमता रहा शख्स, वीडियो काॅल कर परिजनों को दिखाता रहा

News Aroma Media
2 Min Read

जमशेदपुरः लौहनगरी जमशेदपुर से रौंगटे खड़ी करने वाली एक वारदात सामने आई है, जहां एक शख्स जिससे अक्सर ब्याजा पर पैसे लेता तो उसी की हत्या कर डाली।

इसके बाद बैग में उसकी लाश लेकर दिन भर पूरे शहर में घूमता रहा। इस दौरान बीच-बीच में वीडियो काॅल करके परिजनों को उसकी लाश भी दिखाता रहा।

कदमा पुलिस ने आरोपी को कदमा मैरीन ड्राइव से गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस उससे पूछताछ कर रही है। हालांकि, अब तक आरोपी ने हत्या क्यों की, कैसे की इसकी जानकारी नहीं दे सका है।

news-a-heart-wrenching-incident-here-in-jharkhand-after-the-murder-the-person-roamed-the-whole-day-with-the-body-in-the-bag-making-video-calls-and-showing-it-to-the-family-members
क्या है मामला

जानकारी के अनुसार, टाटा स्टील के एलडी3 डिपार्टमेंट के कर्मचारी विश्वजीत प्रधान साकची थाना अंतर्गत काशीडीह काली मंदिर के पास रहने वाले धर्मेन्द्र सिंह से अक्सर सूद पर पैसे लेता था, जिसकी गुरुवार देर रात उसी ने हत्या कर दी।

हत्या करने के बाद वह शव को बैग में रखकर पहले पूरे शहर में घूमा। फिर परिजनों को वीडियो कॉल कर दिखाया भी।

- Advertisement -
sikkim-ad

हत्या करने से पहले उसने धर्मेंद्र के बेटे गोलू को जान से मारने की धमकी भी दी थी और 50 लाख रुपए देने की मांग की थी।

क्या कहता है मरने वाले का बेटा

इस संबंध में मरने वाले धर्मेन्द्र के बेटे गोलू ने बताया की पापा ब्याज पर पैसा देते थे। विश्वजीत ने उनसे ब्याज पर 5 लाख रुपए कर्ज लिया था। इसके बदले वह प्रतिमाह 3 परसेंट के हिसाब से ब्याज देता था।

कुछ दिन पहले उसने पापा से 50 लाख रुपए की मांग की थी। तब पापा ने कहा था कि 25 लाख रुपए दे सकते हैं।

इस बीच गुरुवार शाम वह घर से गायब हो गए। रात को विश्वजीत ने फोन करके 50 लाख रुपए लेकर आने के लिए कहा।

इससे मैंने इनकार कर दिया। इसके बाद उसने मुझे घर से बाहर निकलने पर जान से मारने की धमकी दी। इस बीच रात करीब ढाई बजे पिता के कत्ल की सूचना मिली।

Share This Article