हजारीबाग: एक महीने पहले जिले के बरकट्ठा थाना क्षेत्र के ग्राम डुमरडीहा जंगल में एक अज्ञात महिला की लाश मिली थी।
महिला की हत्या की गयी थी। उस हत्याकांड की गुत्थी बरकट्ठा थाना की पुलिस ने अब सुलझा ली है। पुलिस के मुताबिक, महिला की लाश के पास पड़े मिले उसके मोबाइल फोन की मदद से पुलिस ने हत्याकांड पर से पर्दा उठाने में कामयाबी पा ली है।
पुलिस ने बताया कि मृतक महिला का नाम अनीशा कुमारी (24 वर्ष) था। वह बिहार के गोपालगंज निवासी विद्या राय की बेटी थी।
अनीशा की हत्या उसके शादीशुदा प्रेमी ने कर दी, जिसके साथ वह लिव इन रिलेशन में रह रही थी। पुलिस ने आरोपी प्रेमी चंद्र पासवान उर्फ राजेश सावंत (पिता स्व बासुदेव पासवान) को हजारीबाग से गिरफ्तार कर लिया है।
बता दें कि 18 नवंबर 2021 को बरकट्ठा थाना क्षेत्र के ग्राम डुमरडीहा जंगल से पुलिस ने अज्ञात महिला की लाश बरामद की थी। जहां लाश पड़ी हुई थी, पुलिस को वहां से कुछ दूरी पर उस महिला का मोबाइल फोन पड़ा मिला था। उसी मोबाइल फोन के जरिये बरकट्ठा थाना प्रभारी विक्रम कुमार ने इस हत्याकांड की गुत्थी सुलझा ली।
पुलिस ने बताया कि इसी मोबाइल फोन को खंगालने पर महिला की शिनाख्त हो पायी। साथ ही, इसी की मदद से पुलिस आरोपी चंद्र पासवान को गिरफ्तार करने में सफल हुई। आरोपी चंद्र पासवान बिहार के बेगूसराय स्थित फतेहा गांव का रहनेवाला है। पुलिस का कहना है कि चंद्र पासवान ने पुलिस के समक्ष अपना जुर्म कबूल कर लिया है।
पुलिस ने बताया कि अनीशा कुमारी भी शादीशुदा थी और उसका एक बेटा भी है। करीब डेढ़ साल पहले अनीशा के पति की मौत हो गयी थी। उसके बाद अनीशा और चंद्र पासवान के बीच प्रेम संबंध हो गया।
दोनों एक-दूसरे के साथ लिव इन रिलेशनशिप में रहने लगे। चंद्र पासवान अपनी पत्नी और दो बेटियों से अलग अनीशा और उसके ढाई साल के बेटे के साथ हजारीबाग में किराये के मकान में रह रहा था।
पुलिस ने बताया कि पूछताछ में चंद्र पासवान ने पुलिस को बताया कि लिव इन रिलेशनशिप में रहने के दौरान उसके और अनीशा के बीच बात-बात पर झगड़ा होने लगा।
इसकी वजह से अनीशा अपने बच्चे को लेकर मायके जाने की धमकी दिया करती थी। चूंकि, चंद्र पासवान की सिर्फ दो बेटियां ही हैं, इसलिए वह अनीशा के बेटे को अपना बेटा मानने लगा था और उसे खुद से दूर नहीं होने देना चाहता था।
चंद्र पासवान ने पुलिस को बताया कि जब अनीशा उसे छोड़कर अपने बेटे को लेकर मायके चले जाने की बात करने लगी, तो उसने उसके बेटे को पाने की चाहत में रस्सी से अनीशा का गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी।
पुलिस ने चंद्र पासवान की निशानदेही पर अनीशा का बैग भी बरामद कर लिया है, जिसमें अनीशा और उसके बेटे का सामान मिला है। पुलिस ने बताया कि अनीशा का बेटा इस वक्त आरोपी चंद्र पासवान के बेगूसराय स्थित घर में है।