बोकारो: ग्रामीण क्षेत्रों के युवाओं को विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं व इंटरव्यू में आ रही दिक्कतों को देखते हुए बोकारो के श्रम एवं नियोजन कार्यालय व आईटीआई कॉलेज में ट्रेनिंग की तैयारी शुरू कर दी है।
परीक्षार्थियों को जिला नियोजनालय सॉफ्ट स्किल की ट्रेनिंग दे रहा है। तैयारी के लिए मॉडल करियर सेंटर व चास आईटीआई कॉलेज में 40-40 का बैचा बनाया गया है।
झारखंड के किसी भी नियोजनालय में रजिस्टर्ड युवाओं का चयन कर प्रशिक्षण में शामिल किया गया है।
इसमें यह भी व्यवस्था बनाई गई है कि विद्यार्थी इंटर पास, आईटीआई, पोलिटेक्निक में अध्ययनरत या स्नतक, इंजीनियरिंग व स्नाकोत्तर में पास या अध्ययनरत हों।
अवर प्रदेशिक नियोजनालय पदाधिकारी श्रीरामबारी ने कहा, युवाओं को प्रशिक्षण देकर देकर विभिन्न परीक्षाओं के लिए तैयार किया जा रहा है। साथ ही युवाओं के व्यक्तित्व विकास पर ध्यान दिया जा रहा है।