बोकारो: सर्कस मैदान सेक्टर 4 में आयोजित शादी समारोह में शामिल होने गई 15 वर्षीय नाबालिग के साथ छेड़खानी की घटना घटी।
घटना के बाद नाबालिग के पिता ने इस संबंध में सेक्टर 4 थाने में शुक्रवार को प्राथमिकी दर्ज कराई है। मामले में स्थानीय सूरज ठाकुर को आरोपी बनाया गया है।
दर्ज प्राथमिकी के अनुसार नाबालिक शादी में शामिल होने गई थी। वहीं पर आरोपी ने उसके साथ जबरदस्ती छेड़खानी किया। किसी प्रकार खुद को बचाते हुए वह अपने घर पहुंची। फिर परिजनों को घटना की जानकारी दी।