बोकारो: प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह जिला विधिक सेवा प्राधिकार के अध्यक्ष प्रदीप कुमार श्रीवास्तव के निर्देशानुसार 12 मार्च को व्यवहार न्यायालय बोकारो एवं तेनुघाट कोर्ट परिसर में आभासी, आनलाइन मोड या हाइब्रिड मोड पर राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा।
इसको लेकर सभी तरह की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।
राष्ट्रीय लोक अदालत में सुलहनीय आपराधिक मामले, पराक्रम विलेख की धारा 138 के मामले, बैंक ऋण के मामले, मोटर यान दुर्घटना से संबंधित मामले, दुर्घटना सूचना प्रतिवेदन एवं राज्य परिवहन विभाग से संबंधित मामले, वैवाहिक विवाद से संबंधित मामले, उत्पाद अधिनियम, विद्युत अधिनियम, वन अधिनियम से संबंधित मामले, श्रमिक विवाद, भू अर्जन, बिजली, पानी बिल से संबंधित मामले सेवा से संबंधित भुगतान, भत्ते और सेवानिवृत्ति लाभ, राजस्व एवं अन्य दीवानी मामले, दाखिल खारिज, बंटवारा, किरायेदारी, विशिष्ट अनुतोष अधिनियम आदि से संबंधित वाद तथा अन्य मामलों का निश्शुल्क निष्पादन किया जाएगा।
संबंधित मामलों के निष्पादन के लिए बेंच का गठन कर दिया गया है। यह जानकारी विधिक सेवा प्राधिकार बोकारो की सचिव लुसी सोसेन तिग्गा ने शनिवार को दी।