बोकारो: रूस और यूक्रेन (Russia Ukraine War) के बीच हो रहे युद्ध में बोकारो जिला के पांच स्टूडेंट फंसे हैं।
जिला प्रशासन ने पांचाें युवकाें का डिटेल राज्य सरकार काे भेज दिया है। सभी स्टूडेंट दहशत के साए में हैं। जिंदगी का एक-एक पल खौफ में बीत रहा है।
कब, क्या हो जाय, कहना मुश्किल है। हालांकि, डीसी कुलदीप चौधरी के अनुसार राज्य सरकार इस मामले में लगातार भारतीय दूतावास से संपर्क में है, ताकि छात्राओं काे वहां से निकाला जा सके।
पांच छात्राें में तेलो पूर्वी निवासी पंकज कुमार महतो, चंद्रपुरा निवासी रविकांत वर्मा, बोकारो थर्मल निवासी साक्षी सिंह, बोकारो सेक्टर-4 निवासी अरुंधति पंडा एवं मनजीत कुमार शामिल हैं।
कोई बोगोमोलेट्स नेशनल मेडिकल यूनिवर्सिटी के हॉस्टल से बंकर में, तो कोई कहीं और छिपा है। इन लोगों के पैसे खत्म होने के कगार पर हैं। हॉस्टल के राशन भी खत्म होने वाले हैं। विद्यार्थी परेशान हैं।
डीसी ने कहा- जल्द पांचाें युवकाें की हाेगी घर वापसी
जिले के डीसी कुलदीप चौधरी ने कहा कि बोकारो के पांच लोगों के यूक्रेन में फंसे होने की सूचना मिली है। उन्होंने कहा कि जिला आपदा प्रबंधन को इसकी सूचना दे दी गई है।
राज्य सरकार भारतीय दूतावास से लगातार सम्पर्क में है। जल्द ही सभी पांचों युवकों की घर वापसी होगी। राज्य सरकार लगातार भारतीय दूतावास के संपर्क में है।