बोकारो: जिले के डीसी को आवेदन देकर बालीडीह थाना इलाके के एक गांव की रहने वाली यौन शोषण मामले की पीड़िता ने न्याय की गुहार लगाई है।
पीड़िता ने डीसी से मांग करते हुए कहा कि बीते 21 नवंबर को घटना को लेकर प्राथमिकी दर्ज कराई थी।
अब तक आरोपी को पकड़ने की दिशा में पुलिस ने कोई ठोस कदम नहीं उठाया है। उसका आरोप है कि माराफारी थाना इलाके के सिवनडीह ए ब्लॉक का रहने वाला आरोपी सोनू अंसारी शादी करने का भरोसा देते हुए यौन शोषण करता रहा।
जब वह शादी को लेकर कहती, तो वह हर बहाना बनाकर टालते रहता। इसे लेकर वह सोनू के पिता बाबुल अंसारी और उसके भाई राजा अंसारी से मिलकर सारी जानकारी दी।
उनलोगों ने भी भरोसा दिया कि उसकी शादी हर हाल में सोनू के साथ होगी। इस बीच 19 नवंबर को सोनू अपने घरवालों के सहयोग से कोलकाता हवाई अड्डा से कुवैत भाग गया। उसके बाद जब वह परिजनों से बात करने पहुंची, तो सभी गालीगलौज और मारपीट करने में उतर गए।
इस बीच 25 जनवरी को सोनू का भाई राजा अंसारी अपने तीन सहयोगी के साथ उसके घर पर पहुंचकर मारपीट की।
साथ ही वीडियो वायरल करने की धमकी दी। इसकी भी जानकारी बालीडीह थाना को दी, तो वहां से पहले सदर अस्पताल इलाज के लिए भेजा गया।
उसके पूरे मुकदमे को लेकर बालीडीह पुलिस की टीम लापरवाह बनी हुई है। पीड़िता ने बालीडीह पुलिस पर रिश्वत मांगने का भी आरोप लगाया है।