चतरा: चतरा के टंडवा में संचालित एनटीपीसी में रैयतों और ग्रामीणों द्वारा पुलिस पर पथराव तथा आगजनी मामले में मंगलवार को 200 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गयी है।
मामले में छह लोगों को गिरफ्तार भी किया गया है। आरोपियों से टंडवा थाने में पूछताछ की जा रही है। गिरफ्तार आरोपियों में एक एनटीपीसी कर्मी भी है।
पुलिस ने एनटीपीसी अधिकारियों की लिखित शिकायत और वीडियो फुटेज के आधार पर रैयतों और ग्रामीणों के विरुद्ध मामला दर्ज किया है। घटना के बारे में बताया जा रहा है कि 60 गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया गया है।
परियोजना परिसर कार्यालय में हुए हमले के बारे में एनटीपीसी जीजीएम तजेंद्र गुप्ता ने बताया कि रैयतों और ग्रामीणों ने आंदोलन की आड़ में परियोजना और सुरक्षाकर्मियों पर बम से हमला किया था।
इसके अलावे दहशत फैलाने के उद्देश्य से पिस्टल का भी प्रयोग किया गया। जीजीएम ने कहा कि परियोजना कार्यालय पर हमला कर रैयतों ने कार्यालय में लगे करीब दो दर्जन से अधिक कम्प्यूटर व लैपटॉप समेत अन्य उपकरणों को भी लूट लिया।
उल्लेखनीय है कि सोमवार को चतरा जिले के टंडवा क्षेत्र में सोमवार को जमकर बवाल हुआ था। जिले के टंडवा इलाके में एनटीपीसी के खिलाफ पिछले 14 माह से चल रहा आंदोलन अचानक हिंसक हो गया।
पूरा इलाका रणक्षेत्र में तब्दील हो गया। मौके पर दौड़ा-दौड़ाकर प्रदर्शनकारियों को पीटा गया। हंगामे में शामिल कुछ उपद्रवियों ने सड़क के किनारे खड़े कई वाहनों में आग लगा दी गई थी।