चतरा: हंटरगंज प्रखंड के चकला गांव निवासी दीपक यादव को पत्नी के साथ मारपीट करना महंगा पड़ गया। इस झगड़े की कीमत दीपक को जान देकर चुकानी पड़ी।
दीपक यादव चकला गांव निवासी कामेश्वर यादव का पुत्र है।बताया जाता है कि दीपक की शादी हंटरगंज प्रखंड के बेला गांव निवासी नरेश यादव की पुत्री से दो वर्ष पूर्व हुआ था। शादी के बाद उनसे एक लडकी हुई।
इसी दौरान दो दिन पूर्व दोनों पति पत्नी के बीच किसी बात पर विवाद हो गया। आक्रोशित दीपक ने पत्नी की पिटाई कर दी। आगबबूला पत्नी ने मायके से भाई को बुला लिया।
उसका भाई आठ दस लोगों को लेकर चकला आ पहुंचा और बहन को साथ लेकर बेला चला गया।
इधर, पत्नी के जाने के बाद दीपक ससुराल पहुंच गया और दुधमुंही बेटी को साथ लेकर घर चला आया।दामाद की इस हरकत के बाद दीपक के ससुराल वाले आपा खो बैठे और फोन पर ही दामाद को उकसाते हुए कहा कि हिम्मत है तो घर आकर दिखाओ।
तुम जिंदा नहीं जाओगे घर। उकसावे में आकर दीपक ससुराल पहुंच गया, जहां ससुराल वालों ने उसे जहरीला पदार्थ खिला दिया।
जैसे ही घटना की सूचना दीपक के परिजनों को हुई, उसे गंभीर अवस्था में उपचार के लिए हंटरगंज स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया, जहां से गया मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया।
गया पहुंचने से पूर्व ही दीपक ने दम तोड दिया। घटना की जानकारी मिलते ही हंटरगंज थाना प्रभारी सचिन दास मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल चतरा भेज दिया।
थाना प्रभारी ने बताया कि हत्या है या आत्महत्या मामले की जांच की जा रही है।