चतरा में पुलिस ने 1032 बोतल अवैध शराब किया बरामद, एक गिरफ्तार

News Aroma Media
1 Min Read

चतरा: झारखंड के चतरा जिले की पुलिस ने रविवार को अवैध शराब की बड़ी खेप बरामद करते हुए वाहन को जब्त किया गया है। साथ ही एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है।

इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार सदर एएसपी अविनाश कुमार के नेतृत्व में गठित टीम सदर थाना क्षेत्र के ऊंटामोड गांव पहुंची। वहां पर दिनेश्वर दांगी के घर की तलाशी ली गई।

घर के पास बोलेरो गाड़ी खड़ी थी। जवानों ने वाहन की तलाशी ली, तो उनके होश उड़ गए। आगे की सीट को छोड़कर बाकी पूरी गाड़ी में अवैध शराब की पेटियां रखी हुई थी। जवानों ने दिनेश्वर दांगी को हिरासत में ले लिया।

सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी ने बताया कि कार्रवाई में 43 पेटियां में 500 एमएल की कुल 1032 बोतल अंग्रेजी शराब जब्त की गई है।

इसके अलावा जांच में पांच जार, 500 पीस बोतल के ढक्कन, 500 एमएल की 50 पीस खाली बोतलें, 400 पीस स्टिकर, एक ड्राम, मोबाइल एवं तस्करी में प्रयुक्त बोलेरो को भी पुलिस ने अपने कब्जे में लिया है।

- Advertisement -
sikkim-ad
Share This Article