चतरा: झारखंड के चतरा के टंडवा-सिमरिया मुख्य मार्ग पर मिश्रौल हाई स्कूल के पास ट्रैक्टर की चपेट में आने से बाइक सवार युवक की मौत हो गई। मरने वाले की पहचान बृंदा गांव निवासी 24 वर्षीय राजकुमार राम के रूप में की गई है।
हादसे की सूचना पाते ही परिजन घटना स्थल पर पहुंच गए और वह सड़क के बीचों-बीच शव के पास बैठकर रोने लगे। घटना के बाद आक्रोशित स्थानीय लोगों ने पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने के लिए सड़क पर जाम लगा दिया।
सूचना पर पुलिस इंस्पेक्टर सह थाना प्रभारी विजय कुमार सिंह दल बल के साथ मौके पर पहुंचे। काफी मशक्कत के बाद परिजनों को किसी तरह समझा कर जाम हटाया गया।
बताया जाता है कि परिवार को वाहन मालिक सहित इलाके के कुछ समाजसेवी लोगों ने आर्थिक मदद दी। इसके बाद शव को पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए चतरा भेज दिया।