रांची: रांची के डोरंडा थाना पुलिस ने जालसाजी कर वन विभाग के फर्जी यूआरएल बनाने के मामले में एक साइबर अपराधी प्रवीण कुमार झा को गिरफ्तार किया है।
वह बोकारो का रहने वाला है। सिटी एसपी सौरभ ने सोमवार को बताया कि बीते 27 जुलाई को वन भवन डोरंडा, प्रधान मुख्य वन संरक्षक ओम प्रकाश ने यूआरएल
https://www.forest-gov.com के उपयोगकर्ता के खिलाफ जालसाजी कर अनाधिकृत रूप से इनके यूआरएल का प्रतिरूपण कर दुरुपयोग एवं ठगी किये जाने के आरोप में दर्ज कराया गया था।
अनुसंधान के क्रम में साईबर सेल डीएसपी यशोधरा के निर्देशानुसार तथा अनुसंधान में आये तथ्यों के आधार पर कांड के अभियुक्त प्रवीण कुमार झा को 1048 सेक्टर-6 / डी. थाना सेक्टर-6, जिला बोकारो, से गिरफ्तार किया गया है।
एसपी ने बताया कि अनुसंधान के क्रम में यह बात प्रकाश में आई है कि अभियुक्त अपने सहयोगी मनोज कुमार के साथ मिलकर अपने मोबाईल नंबर 9313010087 से 22 जुलाई को ऑनलाईन Go-daddy के माध्यम से फेक URL : https://www.forest-gov.com बनाया ।
जिस पर वनरक्षी पद की रिक्त के संबंध में विज्ञापन जारी किया गया था, ताकि अभ्यर्थी रिक्त पदों के लिये अभ्यावेदन करेंगे तथा फ्री के रूप में दी गयी राशि से मोटी कमाई हो सके। अनुसंधान के क्रम में पाया गया कि अभियुक्त प्रवीण कुमार झा ने अपना नाम हरसद, मोबाईल नंबर 9313010087, ईमेल आईडी rohanjha 112358@gmail.com तथा अन्य अभियुक्त मनोज के द्वारा उपलब्ध कराया गया।
समीर कुमार नाम के आईसीआईसीआई बैंक खाता नंबर 047401507671 उपलब्ध कराया गया, जिसे उपयोग में लाकर अपने सहयोगी के साथ अवैध तरीके से कमाई कर रहे थे।
छापामारी के क्रम में प्रवीण कुमार झा को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार आरोपित प्रवीण कुमार झा ने अपना अपराध स्वीकार किये हैं। घटना में प्रयुक्त मोबाईल को इनके पास से बरामद किया गया है।