CM Atishi : AAP की वरिष्ठ नेता आतिशी ने विधानसभा चुनाव के नतीजे आने के बाद रविवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया। उपराज्यपाल Vinay Kumar Saxena ने उनका इस्तीफा स्वीकार करते हुए दिल्ली विधानसभा को भंग कर दिया है।
राजनिवास पहुंचकर सौंपा इस्तीफा
आतिशी ने रविवार सुबह राजनिवास पहुंचकर उपराज्यपाल V K Saxena से मुलाकात की और उन्हें अपना इस्तीफा सौंपा। आतिशी ने पिछले साल 21 सितंबर को दिल्ली की मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी। वह दिल्ली की तीसरी महिला मुख्यमंत्री थीं। उनसे पहले Sushma Swaraj और शीला दीक्षित यह पद संभाल चुकी थीं।
दिल्ली में भाजपा को स्पष्ट बहुमत
दिल्ली विधानसभा चुनाव की मतगणना 8 फरवरी को हुई थी, जिसमें BJP ने स्पष्ट बहुमत हासिल किया। चुनाव परिणाम के बाद उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना ने विधानसभा को भंग करने का आदेश जारी कर दिया।
अब दिल्ली में नई सरकार के गठन की प्रक्रिया जल्द शुरू होगी और नई सरकार का शपथ ग्रहण समारोह आगामी दिनों में आयोजित किया जाएगा।