देवघर: पुलिस उपाधीक्षक साइबर सुमित प्रसाद के नेतृत्व में देवघर जिला के पाथरौल थाना क्षेत्र अंतर्गत पाथरौल गांव से साइबर ठगी के नौ आरोपितों को गिरफ्तार किया गया है।
गिरफ्तार आरोपित बहुत सारे हथकंडे अपनाकर ठगी किया करते थे।
गिरफ्तार आरोपितों में रामाशंकर दास, मुन्ना कुमार दास, अनिल दास, राजा दास, उपेन्द्र दास, मन्टु महरा, मुन्ना महरा, आदित्य कुमार तथा रमेश दास सभी ग्राम-पथरा, थाना-पाथरौल, जिला-देवघर शामिल हैं।
आरोपितों के पास से पुलिस ने 10 मोबाइल, 20 सिम और 18 एटीएम बरामद किए हैं।