देवघर: महाशिवरात्रि पर झारखंड के बड़कागांव विधायक अंबा प्रसाद के साथ अभद्रता मामले में अनुमंडल पदाधिकारी दिनेश कुमार यादव ने जांच के बाद गुरुवार को कार्रवाई करते हुए मंदिर प्रबंधक रमेश परिहस्त को उनके सभी कार्यों से मुक्त कर दिया है।
गोपनीय कार्यालय ने इससे संबंधित एक पत्र निर्गत कर परिहस्त को थमा दिया है।
उल्लेखनीय है कि महाशिवरात्रि पर बाबा बैजनाथ पहुंची विधायक अंबा प्रसाद से मंदिर प्रबंधक परिहस्त ने दुर्व्यवहार किया था।
यह मामला विधानसभा में उठा। विधानसभा अध्यक्ष रविंद्र नाथ महतो ने सरकार को संबंधित लोगों पर कार्रवाई करने का निर्देश दिया था।
उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री ने उप विकास आयुक्त ताराचंद को जांच कर 48 घंटे में जांच रिपोर्ट देने का निर्देश दिया था।