देवघर: देवघर विधायक नरायण दास ने झारखंड विधानसभा अध्यक्ष को पत्र लिखा है। पत्र में कहा है कि प्रधानमंत्री जन आरोग्य आयुष्मान योजनान्तर्गत इमपेनल्ड निजी अस्पताल की आर्थिक स्थिति अत्यन्त खराब हो गई है।
उन्होंने कहा है कि जब से योजना का नाम मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना हुआ है, तब से राज्य अन्तर्गत इम्पेनल्ड निजी अस्पतालों को छह माह से चिकित्सा उपलब्ध कराने के एवज के आयुष्मान कार्डधारियों का भुगतान अनियमित हो गया है।
साथ ही कहा है कि पिछले तीन माह से भुगतान की स्थिति और भी दयनीय हो गई है, जिस कारण निजी अस्पताल कार्डधारियों का इलाज करने से कतराने लगे हैं।
उन्होंने सरकार से मांग किया हैं कि राज्यहित में उक्त वर्णित योजना के नामान्तरण के कारण राज्य के इम्पेनल्ड निजी अस्पतालों को उनके चिकित्सा भुगतान अविलम्ब करायी जाय, जिससे राज्यवासियों का समुचित इलाज हो सके।