देवघर: पटना की विशेष निगरानी इकाई ने आय से अधिक सम्पत्ति मामले में राजगीर में पदस्थापित कार्यपालक अभियंता अरुण कुमार सिंह के देवघर स्थित ठिकाने पर छापेमारी की।
छापेमारी में विभिन्न बैंकों के लगभग 25 से अधिक खाते, चल एवं अचल सम्पत्ति खरीदने का दस्तावेज मिले हैं।
इसके अलावा 15 लाख रुपये के सोना एवं चांदी के आभूषण, देवघर में बहुत बड़े परिसर में 21 कमरों का सुसज्जित तीन मंजिला दो मकान पाया गया है, जिसकी अनुमानित कीमत तीन करोड़ है।
पटना तथा लखीसराय में 7-8 प्लॉट के दस्तावेज भी मिले हैं, जिसकी कीमत लगभग 15 लाख है। साथ ही उसके पास 30 लाख रुपये विभिन्न बैंकों में जमा होने के प्रमाण एवं कई फिक्स डिपॉजिट भी है।
इससे पता चलता है कि उनके द्वारा अर्जित की गई सम्पत्ति लगाये गये आरोप से कई गुना ज्यादा है। बैंक और अन्य मद से जमा राशि के मद में बढ़ोत्तरी की संभावना है।