धनबाद: रेलवे ने 21 फरवरी को धनबाद से रवाना होनेवाली अलेप्पी एक्सप्रेस का रूट बदलने की घोषणा की है।
ट्रेन दक्षिण भारत के सुल्लूरपेट्टा, चेन्नई सेंट्रल, तिरुवेल्लूर व अरक्कोणम स्टेशन नहीं जाएगी। इस ट्रेन को वाया गुडूर, रेनीगुंटा, और मलपक्कम चलाया जाएगा।
तिरुत्तनी स्टेशन पर अतिरिक्त ठहराव भी होगा। रेलवे ट्रैक के मेंटेनेंस के मद्देनजर ट्रेन का रूट बदल जाएगा। इस रूट की कुछ और ट्रेनों के मार्ग भी बदलेंगे।
14 फरवरी से सभी ट्रेनों में शुरू होगी खान-पान सेवा: अब सभी ट्रेनों में खान-पान सेवा बहाल हो जाएगी। रेलवे ने 14 फरवरी से इसे प्रभावी करने की घोषणा की है।
कोरोना काल की वजह से मार्च 2020 से खान-पान सेवा बंद कर दी गई थी। बाद में परिस्थिति में सुधार होने पर राजधानी और दुरंतो जैसी ट्रेनों में पिछले साल दिसंबर से खान-पान सेवा बहाल कर दी गई।
अब सभी मेल-एक्सप्रेस ट्रेनों में इसे लागू किया जा रहा है। रेलवे ने यह दावा भी किया है कि यात्रियों को पौष्टिक और स्वास्थ्यवर्धक खान-पान सुविधा दी जाएगी।