धनबाद: बरवाअड्डा थाना क्षेत्र के सभारी गांव में पिछले कई दिनों से चल रही जमीन विवाद ने शुक्रवार को हिंसक रूप ले लिया और दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई।
बीच बचाव करने पहुंची पुलिस के साथ भी मापीरट की घटना को ग्रामीणों ने अंजाम दिया है।
गौरतलब है कि गांव में एक फुटबॉल ग्राउंड पर चारदीवारी निर्माण कार्य चल रहा था, जिस जमीन का घेराव करने का विरोध ग्रामीण कर रहे थे।
इसी मामले ने तूल पकड़ा और देखते ही देखते पूरा इलाका रणक्षेत्र में तब्दील हो गया। दोनों तरफ से ईंट और पत्थर चलने लगे।
ग्रामीणों ने दूसरे पक्ष के एक कार सहित कई मोटरसाइकिल को तहस-नहस कर दिया। मामले की सूचना किसी तरह बरवाअड्डा थाने को मिली जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस के साथ ही ग्रामीणों ने मारपीट की घटना को अंजाम दिया।
मौके पर पहुंचे एएसआई उदय तिवारी और उनके साथ पहुंची फोर्स को भी ग्रामीणों ने बंधक बना लिया और उनके साथ भी मारपीट की गई।
मीडिया से बात करते हुए एएसआई उदय तिवारी ने बताया कि बड़े ही मुश्किल से आज ग्रामीणों से अपनी जान बचाई गई।