धनबाद में पति ने की पत्नी की अवैध संबंध के शक में हत्या, गिरफ्तार

News Aroma Media
1 Min Read

धनबाद: अवैध संबंध के शक में पति ने पत्नी की हत्या कर शव को फेंक दिया। लावारिस हालत में मिले शव के हाथ पर लिखे गोदना के आधार पर पुलिस ने हत्यारोपित को गिरफ्तार कर लिया है।

निरसा क्षेत्र के एसडीपीओ पीतांबर सिंह खेरवार ने आज बताया कि पांच मार्च को डुमर कुंडा लायकडीह बंद कोलियरी के समीप चिरकुंडा पुलिस को महिला का लावारिस शव मिला था।

मृतका की पहचान रूपा के रूप में हुई। रूपा सास और पति के साथ सोनार डंगाल में रहती थी।

पूछताछ में अनिल ने पत्नी की हत्या करने की बात स्वीकार की

पूछताछ के क्रम में पता चला कि रूपा कई दिनों से देखी नहीं जा रही और उसका पति पैतृक आवास औरंगाबाद के ओझा बिगहा गया हुआ है।

एसडीपीओ खैरवार ने बताया कि शक के आधार पर रूपा के पति अनिल को उसके गांव से हिरासत में लिया गया। पूछताछ में अनिल ने पत्नी की हत्या करने की बात स्वीकार कर ली।

- Advertisement -
sikkim-ad

उन्होंने बताया कि अनिल को पत्नी पर शक था। उसने तेज धारदार हथियार से पत्नी की हत्या कर शव को फेंक दिया था। पुलिस ने अनिल को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

Share This Article