दुमका: महिला से गाली-गलौज और मारपीट कर छिनतई के आरोपित को मंगलवार को सरैयाहाट पुलिस गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। गिरफ्तार आरोपित थाना क्षेत्र के गाजीपुर गांव निवासी भुपाल मांझी है।
जानकारी के अनुसार पुलिस पुलिस गांव के ही पार्वती देवी, पति केशव यादव के लिखित शिकायत पर पुलिस मामला दर्ज करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
लिखित शिकायत में पीड़िता ने बताया कि आरोपी भुपाल मांझी और उमाशंकर मांझी एक जनवरी 2022 को घर में अकेली देख जबरन घुस आया और गाली-गलौज करते हुए मारपीट करने लगा।
इस बीच पति के पहुंचने पर पति से भी मारपीट करते हुए गले से मंगलसूत्र और उसके पति से 3500 रूपये छिनतई की।
शोर सुन सास-ससुर और आस-पास के लोगों के जुटने पर दोनों आरोपी भाग खड़ा हुआ। पुलिस मामले में पीड़िता के लिखित शिकायत पर एक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। वहीं दूसरा आरोपी अब भी पुलिस की पकड़ से दूर है।