दुमका: जिले के शिकारीपाड़ा थाना क्षेत्र के पत्थर औद्योगिक क्षेत्र चित्रागड़िया के एक बंद पड़े खदान से एक युवक का शव मिला।
उसकी शिनाख्त सुरेंद्र यादव (33) पुत्र छोटन यादव हजारीबाग जिला के चौपारण थाना क्षेत्र के बछई गांव निवासी के रूप में हुई है।
बताया गया है कि चित्रागड़िया के ग्रामीणों ने बंद पड़े पत्थर खदान में युवक का शव देखा और इसकी सूचना शिकारीपाड़ा पुलिस को दी।
पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से युवक की शव को बाहर निकाला और पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया।
मृतक के भाई विकास कुमार यादव ने लिखित आवेदन में कहा है कि उसका भाई चित्रागडिया के पत्थर खदान में पोकलेन गाड़ी में हेल्पर का काम करता था।
वह मंगलवार को बंद पड़े खदान में नहाने के लिए गया था। नहाने के क्रम में ही खदान में डूबने से सुरेंद्र यादव की मौत हो गई।
उक्त मामले में शिकारीपाड़ा थाने में कांड संख्या 04/ 22 के तहत विकास कुमार यादव के लिखित आवेदन पर पुलिस यूडी केस दर्ज कर मामले की छानबीन कर रही है।