दुमका: हंसडीहा स्थित मध्य विद्यालय प्रांगण में रविवार को संताल परगना पिछड़ा वर्ग संघर्ष मोर्चा के सरैयाहाट प्रखंड इकाई की बैठक सम्पन्न हुई।
बैठक में पिछड़ा वर्ग संघर्ष मोर्चा के केंद्रीय अध्यक्ष राधेश्याम वर्मा ने कहा कि देश स्तर पर पिछड़ा वर्ग को 27 प्रतिशत आरक्षण के लिए एकजुट होकर संघर्ष करना होगा।
साथ ही जनसंख्या के आधार पर पंचायत चुनाव में ओबीसी को आरक्षण की मांग की।
इस मौके पर जिला अध्यक्ष इन्द्रकांत यादब, अजित मांझी, असीम मंडल, राजकुमार जायसवाल, जयकांत जायसवाल, शैलेन्द्र मंडल, जितेन्द्र यादब, मुरारी कापरी, महेन्द्र मासूम, अमरकांत पंडित, अरुण कुमार के अलावा भारी संख्या में ओबीसी वर्ग के लोग उपस्थित थे।