कोयला माफियाओं के खिलाफ दुमका जिला प्रशासन सख़्त, सदर SDPO नूर मुस्तफा ने कहा- किसी भी कीमत पर नहीं होने देंगे अवैध खनन

News Aroma Media
1 Min Read

दुमका:  जिले के नक्सल प्रभावित शिकारीपाड़ा थाना क्षेत्र में चल रहे अवैध कोयला खनन पर कार्रवाई शुरू की गई।

यहां डीसी रविशंकर शुक्ला के आदेशानुसार शुक्रवार को डीएमओ कृष्ण कुमार किस्कू के नेतृत्व में जिला टास्क फोर्स की टीम शिकारीपाड़ा थाना क्षेत्र के नवपहाड़ गांव में चल रहे दर्जनों अवैध कोयला खदानों को डोजरिंग कर बंद कराने पहुंचे।

इस मौके पर डीएमओ कृष्ण कुमार किस्कू तथा सदर एसडीपीओ नूर मुस्तफा अंसारी ने संयुक्त रूप से बताया कि वरीय पदाधिकारी के निर्देशानुसार अवैध खनन माफियाओं के विरुद्ध क्रमवार कार्रवाई की जा रही है।

इसी क्रम में शिकारीपाड़ा क्षेत्र के नवपहाड़ गांव में चल रहे अवैध कोयला खदानों को डोजरिंग कर बंद किया जा रहा है और यह करवाई अवैध खनन के विरोध लगातार चलता रहेगा।

किसी भी कीमत पर अवैध खनन नहीं होने दिया जाएगा। इस तरह के कार्रवाई लगातार जारी रहेगा।

- Advertisement -
sikkim-ad

टास्क फोर्स टीम में शामिल सीओ राजू कमल, पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी नवल किशोर सिंह एवं भारी संख्या में पुलिस बल के महिला एवं पुरुष जवान भी शामिल थे।

Share This Article