दुमका में हाईवा और बाइक की टक्कर, युवक की मौत

News Aroma Media
1 Min Read

दुमका: जिले के शिकारीपाड़ा थाना क्षेत्र के दुमका-रामपुरहाट मुख्य मार्ग पर चायपानी नंहची पुल के पास हाईवा के चपेट में आने से बाइक सवार युवक की मौत हो गई।

मृतक की पहचान थाना क्षेत्र के दुर्गापुर बरमसिया गांव निवासी सुबल मंडल (45) के रूप में हुई है।

दुमका की ओर से तेज गति से आ रहे एक हाईवा ने विपरित दिशा से आ रही बाइक को सामने से टक्कर मार दी। दुर्घटना में बाइक सवार सुबल मंडल गंभीर रूप से घायल हो गया।

पुलिस सुबल को मोहुलपहाड़ी क्रिश्चियन अस्पताल ले गए, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Share This Article