दुमका में हाइवा पलटने से दो मजदूरों की दबकर मौत

Central Desk
1 Min Read

दुमका: जिले के शिकारीपाड़ा थाना क्षेत्र में पत्थर क्रशर प्लांट कार्यालय के बरामदे पर आराम कर रहे दो मजदूरों की हाइवा पलटन से दबकर मौत हो गई है।

घटना थाना क्षेत्र के सरसडंगाल के मझारुपानी गांव में गुरुवार सुबह घटी।

हादसे में मो. मोत्कबिर और हबीबुल शेख मजूदरों की मौत हुई है। दोनों मृतक पाकुड़ जिला के नगर थाना क्षेत्र के देवतल्ला गांव के रहने वाले थे।

दोनों स्टोन क्रशर में मजदूरी कर रहे थे। सूचना पर पहुंची शिकारीपाड़ा पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया है। थाना प्रभारी नवल किशोर सिंह ने बताया कि कार्रवाई की जा रही है।

Share This Article